मोतिहारी में बाढ़ में डूबने से युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम…बड़ी खबर
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी के तुरकौलिया बारिश से लबालब पानी मे डूबने से मौत का शिलशिला जारी है। पुर्वी चंपारण में,2 दिन पूर्व में रामगढ़वा थाना क्षेत्र में 5 बच्चियां पकड़ीदेयाल थाना क्षेत्र में एक तो तुरकौलिया में 2 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। वहीँ
मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र से घोंघा चुनने के दौरान कल रविवार से लापता 15 बर्षीय दीपू कुमार उर्फ टीपू का शव सोमवार को तालाब से NDRF टीम ने शव को खोज निकाला। मृतक की पहचान तुरकौलिया पूर्वी टोला के सुरेंद्र शर्मा के पुत्र दीपू कुमार उर्फ टीपू के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को किशोर दीपू गांव के चंवर में घोंघा चुनने गया था। देर रात तक दीपू घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों सहित ग्रामीणों ने दीपू की काफी खोजबीन की, लेकिन दीपू का अता-पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी थी।अनहोनी की आशंका के मद्देनजर गांव के मुखिया सुनील टाइगर, सरपंच अमरेन्द्र तिवारी व तुरकौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार के सहयोग से NDRF की टीम को मुजफ्फरपुर से 10 सदस्यीय टीम बुलाकर किशोर की खोजबीन की गई। इसके बाद NDRF की टीम ने काफी खोजबीन के बाद गांव के मोगलाहां चंवर से किशोर का शव बरामद किया।इधर मौत की खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव बरामदगी के बाद घर में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गई।मुजफ्फरपुर से पहुँची दस सदस्यीय एनडीआरएफ की एक टीम दो बोट से करीब दो घंटे तक तलाश कर शव को बरामद किया।शव मिलते ही दीपू के घर मे कोहराम मच गया।मृतक की माँ पूनम देवी रो-रोकर बेहोश हो रही थी।वही मृतक के दोनों बड़े भाई प्रदुमन व अंकित के आँखों से आंसू रुकने का नाम नही ले रहा था।दीपू के स्वभाव के सराहना करते हुए अफसोस जता रहे थे।