नवादा:मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को मिली ये सजा,जानकर दंग हो जाएंगे..यहां देखें
नवादा से विकास कुमार की रिपोर्ट
नवादा से मानवता को शर्मसार करने वाली एक बड़ी खबर खबर सामने आ रही है, जहां मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को तालिबानी सजा दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त युवक लौंद बाजार का रहने वाला है जिसका नाम शुक्ला कुमार बताया जा रहा है। हालांकि नेशन न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है। यह घटना सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद बाजार की है। बताया जा रहा है कि 4 दिन पूर्व लूडो खेलने के दौरान एक मोबाइल खो गया था। जिसे आज उक्त युवक के पास से बरामद किया गया। मोबाइल बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने मारपीट करते हुए सरेआम युवक का सिर मुड़वा और अर्धनग्न कर पूरे बाजार में घुमाया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग कानून को अपने हाथों में लेकर युवक को दंडित कर रहे हैं। इस संबंध में सिरदला थाना अध्यक्ष से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।