अरवल जिला के कलेर थाना अंतर्गत अग्नूर सोन नहर लख से एक महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया है,प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम शमीमा खातून उम्र करीब 33 वर्ष है,इधर धुरीया गांव निवासी इसा अंसारी ने बताया कि मेरी पत्नी समीमा खातून 7 अगस्त को सुबह करीब 4 बजे से ही घर से गायब थी,काफी खोज बीन के बाद पता चला कि पत्नी का शव आगानुर सोन नहर लख पर मिला है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेर थाना के पुलिस को पहुंचने से पहले ही धुरीया गांव के लोगों द्वारा शव को पानी से निकालकर रखा हुआ था,इसकी सुचना मिलते ही कलेर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर थाना परिसर ले आती ,और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।इधर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है।फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है।।