मोतिहारी में मोबाइल चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ा,जमकर हुई पिटाई…यहां देखें पूरी खबर
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के कोदरिया से मोबाइल छीन कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने मिर्जापुर पेट्रोल पंप के समीप पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोदरिया गांव के तरफ से मोबाइल छीन कर एक चोर पताही की तरफ भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने मिर्जापुर पंप के नजदीक पकड़कर जमकर पिटाई कर दी,इधर सूचना पर पहुँची पताही पुलिस को ग्रामीणों द्वारा उक्त चोर को पुलिस को सौप दिया गया,उक्त चोर रामपुर मनोरथ गांव का पवन सिंह है, पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल एवं एक चाकू बरामद किया है, पुलिस ने पूछताछ के दौरान पकड़े गए मोबाइल चोर को कांड संख्या 159/21 के तहत जेल भेज दिया है, वही थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मोबाइल छीन भाग रहे चोर को पकड़ पुलिस को सौपा था,जिसे पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। इस दौरान किसी ने चोरी की पिटाई का वीडियो बना लिया जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।