समस्तीपुर में निगरानी विभाग की बड़ी छापेमारी,विद्युत विभाग JE को रंगे हाथों धर दबोचा…यहां देखें पूरी खबर
समस्तीपुर से पप्पू कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले में निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के कार्यालय में छापेमारी कर कनीय अभियंता राजू रजक को 12 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों धर दबोचा है, जिसके बाद विद्युत विभाग के दफ्तर में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन में 12 हजार रिश्वत मांगे जाने का आरोप सही पाया गया जिसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा कनीय अभियंता को 12 हजार रुपये घूस लेते शहर के चीनी मिल चौक स्थित विद्युत कार्यालय से रंगेहाथों धर दबोचा गया है।बताया जाता है की राजू रजक टाउन वन में कनीय अभियंता के रूप में कार्यरत थे। वह मूल रुप से औरंगाबाद के रहने वाले थे और शहर के ही बहादुरपुर में किराए के मकान में रहते थे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किसके आवेदन पर निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। बहरहाल विभाग के वरीय पदाधिकारी भी इस घटना के बाद सहमें है। उधर निगरानी की टीम कनीय अभियंता को लेकर रवाना हो गई है।