झाझा के छात्र रितिक ने JEE में लहराया परचम,कपड़ों की सिलाई कर पिता ने बनाया भविष्य…जरूर देखें
NATION NEWS DESK
झाझा के होनहार छात्र ने अपनी प्रतिभा को उजागर करते हुये जेईई एडवांस मे सफलता प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है।पुरानी बाजार के रहने वाले रितिक कुमार पंडित ने अपने परिवार के सपनो को सच करते हुये जेईई एडवांस मे ओबीसी रैंक मे 1243तथा एआईआर मे 6694 वां स्थान प्राप्त किया।रितिक एमजीएस स्कूल से मैट्रिक पास पास किया फिर इंटर प्रथम श्रेणी लाकर अपनी पढ़ाई को पूरी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ाने का काम किया जिसका नतीजा यह है कि वह जेईई एडवांस मे अच्छे रैंक लाकर अपने सपनो के उड़ान को मंजिल तक पहुॅचाया।सफलता प्राप्त करने के बाद रितिक ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता परिवार वालो के साथ VGPT शिक्षण संस्थान के निदेशक विक्रम भारती,सूरज कुमार व अजित कुमार को भी दिया है।वही रितिक की सफलता पर पूरे परिवार वालो मे खुशी देखा गया।रितिक ने बताया कि उसके पिता सिलाई का काम करते है जिनके सपनो को साकार करने मे भीजीपीट शिक्षण संस्थान ने अपनी ओर से काफी मदद दिया।