वेक्सिन लेकर घर लौट रहे लोगों से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त,3 लोगों की मौत
कैमूर से बिट्टू सिंह की रिपोर्ट
कैमूर जिले में मोहनिया थाना क्षेत्र के पतेलवा गांव के समीप रामगढ़ बक्सर पथ पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई, जिसमे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।बता दें कि स्कार्पियो सवार सभी रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव के बताए जा रहे हैं।
दरअसल स्कॉर्पियो में सवार दीपू पासवान पत्नी संगीता देवी एवं शिवम चौधरी, रुकमीना देवी मोहनिया अनुमंडल से वैक्सीन का टीका लगवाकर अपने गांव रामगढ़ के गोड़सरा जा रहे थे। इसी क्रम में पतेलवा गांव के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ए के दास ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक दंपति की भी मौत हुई है, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनको वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं जिला पार्षद सुनील सिंह कुशवाहा ने बताया कि स्कॉर्पियो में 4 लोग सवार होकर अपने गांव जा रहे थे यह घटना रामगढ़ बक्सर पथ पर हुई है ।।