नवादा में टीकाकरण महाअभियान में वैक्सीनेशन का टूटा रिकॉर्ड,54हज़ार के पार हुआ टीकाकरण…..बड़ी खबर
नवादा से विकास कुमार की रिपोर्ट
नवादा जिलाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में आज जिले के 200 चयनित टीकाकरण केंद्रों पर टीका दिया गया।18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जिले में बड़े पैमाने पर टीकाकरण का कार्य किया गया।स्वास्थ्य विभाग पटना के द्वारा टीकाकरण महाअभियान के तहत नवादा को आज 55 हजार टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके तहत सुबह 6:00 बजे से ही अधिकांश टीका केंद्रों पर टीका देने का कार्य शुभारंभ किया गया। जिसको लेकर जिलाधिकारी के योजना एवं क्रियान्वयन के आधार पर व्यापक व्यवस्था की गई थी।सभी प्रखंडों के नोडल अधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में टीकाकरण कार्य पर पैनी नजर बनाए हुए थे।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी एवं एमआईसी के साथ स्वास्थ्य कर्मी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीका केंद्र का भ्रमण एवं निरीक्षण करते रहे।टीकाकरण केंद्रों पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सशस्त्र पुलिस बलों की व्यवस्था एसडीपीओ के माध्यम से की गई थी।सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी ने बताया कि आज टीकाकरण महाअभियान के तहत 55 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 54 हजार 392 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। अभी भी कुछ केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें 46842 लोगों को प्रथम डोज तथा 7550 लोगों को सेकेंड डोज दिया। इस प्रकार कुल आज 54 हजार 392 लोगों को टीकाकृत किया गया।