वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, वाहन चालक फरार…देखें पूरी रिपोर्ट
दुमका से सिकंदर/राहुल की रिपोर्ट
दुमका-हँसडीहा-देवघर एनएच 133 पर थाना क्षेत्र के बनहेति गांव के समीप बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।हालांकि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना हँसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन को दे दी है,जिसके बाद सहायक अवर निरीक्षक मधुसूदन राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच क्षत विक्षत शव को काफी मुशक्त के बाद एक जगह इकट्ठा करवाकर अपने कब्जे में लेकर थाना ले आए। जहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया। मामलें को लेकर थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि

- Sponsored -
पोस्टमार्टम के बाद 72 घन्टे के लिये शव को शीत गृह में रखा गया है। अगर समय रहते मृतक के परिजन नही पहुँचते हैं तो प्रसाशन द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा।