मोतिहारी में बाढ़ के पानी से प्रभावित हुआ ये इलाका,जलमग्न हुआ सरकारी कार्यालय..यहां देखें
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी के पताही प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश का पानी थाना परिसर, पुराना अंचल कार्यालय परिसर, बिहार राज्य विभाग खाद्य गोदाम परिसर पर पानी लग जाने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है।थाना परिसर में तीन फीट पानी हो जाने से पुलिस कर्मी एवं थाना परिषर में कार्य को आने वाले लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पर रह है, थाना परिसर मेन सड़क से काफी नीचा हो जाने के कारण बारिश का पानी थाना परिसर से नही निकल पाता है जिस कारण बारिश होने पर परिसर में पानी लग जाता है। साथ ही थाने के अंदर पुलिस की गाड़ियां हो या फिर मंदिर, सब पूरी तरीके से जलमग्न हैं। बागमती एवं लालबकेया नदी के जलस्तर में रुक- रुक कर लगातार बढ़ने से मोतिहारी- शिवहर मुख्य पथ पर करीब पांच से छः फिट पानी का बहाव हो रहा था। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। दर्जनों पंचायतों के लोगों को बाढ़ से प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो चुका है। पताही थाने के एसआई दरोगा लाल साहेब ने बताया कि जल जमाव से परेशानी बढ़ गई है।ऐसे में बारिश की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।।