सहरसा में इन शिक्षकों को मिला विशिष्ट सम्मान,बिहार सरकार के मंत्री भी रहे मौजूद..यहां देखें पूरी खबर
सहरसा में रविवार के दिन हेल्पिंग बिहार की ओर से गंगजला चौक पर देव रिसॉर्ट में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य रूप से आयोजन किया गया। इस समारोह में शिक्षण कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। जिसमें कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के शिक्षण कार्य में विशिष्ट भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया है ।वहीं इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कला संस्कृति एवं युवा मंत्रालय मंत्री बिहार सरकार डॉक्टर आलोक रंजन मौजूद रहे। बता दें कि समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसके बाद अतिथियों के स्वागत के लिए गायकों ने अपने मधुर स्वरों की प्रस्तुति कर स्वागत गान से सभी विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया। वही इस मौके पर मौजूद बिहार सरकार के मंत्री डॉ आलोक रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह आज अपने गुरु की वजह से हूं, गुरु हमेशा अपने शिष्यों के प्रति समर्पित रहते हैं, हमेशा समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं इतना ही नहीं उन्होंने अपने बचपन के कई महत्वपूर्ण तथ्यों का बखान कर लोगों को गुरु के महत्व से अवगत कराया।वहीं अन्य अथितियों में पी०बी०पी०सिंह कॉलेज, पटुआहा के प्रचार्य-करुण सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक व छात्र के बीच के संबंधों पर प्रकाश डाला। डॉ० के०एस० ओझा,एम०एल०टी० कॉलेज के प्रचार्य- डी०एन० साह, प्रभात रंजन जेएनयू प्रदेश सचिव, पंकज कुमार, नगर अध्यक्ष भाजपा, मोइउद्दीन लोकसभा प्रभारी, प्रसून सिंह, प्रभाकरण देव सभी ने समारोह को संबोधित किया। इस समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाएं है- विज्ञानंद झा, इंद्रा मैडम, कल्पना सिन्हा, बब्बन झा, पल्लवी शर्मा, अनंत कुमार, प्रिंस कुमार, डी के झा, मो राशिद, करुणेश्वर, ताराकांत झा, चंद्रशेखर झा, जफर पयामि, अजय सीटेट, इस समारोह में आकांशा, तन्नू, राही, वैष्णवी, सृष्टि, ऋषव, साक्षी के द्वारा कई मोहक नृत्य एवं गाना प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा भी इस समारोह में ज़िला के कई शिक्षक संस्थाओं के छात्र/छात्राओं के द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।आशीष सिंह- अध्यक्ष हेल्पिंग बिहार इस समारोह के सफल आयोजन में बिहार,रोशन कुमार,सोमनाथ मोहन, आर्यन वत्स, कुंदन वर्मा,बंटी, रवि, ओम किशन, शौरव कुमार, गणेश भगत, एवं समस्त हैल्पिंग बिहार का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।