खगड़िया:आपसी रंजिश में गई युवक की जान,मवेशी विवाद बना मौत का कारण…यहां देखें
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया,मानसी थाना क्षेत्र के चुकती गाँव में आपसी रंजिश को लेकर 35 वर्षीय युवक कि मौत हो गई है बताया जा रहा है चुकती निवासी सेवक यादव एवं एवं छट्टु यादव के बीच NH 31 चुकती ओवर ब्रिज के रिटायर बंडाल पर गाय भैंस को बाधने को लेकर आपसी विवाद हो गया जहाँ विवाद लड़ाई- झगड़ा में तबदील हो गया एक दुसरे के साथ मारपीट पर उतारू हो गया, वहीं झगड़े की खबर सुन कर जब छट्ठु यादव के 35 वर्षीय पुत्र रोहित यादव पहुंचा तो सेवक यादव द्वारा लाठी, डंडे से प्रहार कर दिया ओर रोहित बुरी तरह से जख्मी हो गया, जहाँ इलाज के लिए ले जा रहे रोहित यादव का खगड़िया रास्ते में मौत हो गया!वही पुलिस घटनास्थल पर जाकर मामले की तफ्तीश मे जुट गई है।