पुत्र प्राप्त नहीं हुआ तो ससुराल वालों ने बहू को उतारा मौत के घाट…बड़ी खबर
नालन्दा से राकेश कुमार की रिपोर्ट
पुत्र की प्राप्ति नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर उसे फांसी के फंदे से लटका दिया। घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मलविघा गांव की है, जहां ससुराल वालों का हैवानियत चेहरा सामने आया है,गौरतलब है कि छज्जू मोहल्ला निवासी आरसी फातिमा की शादी इस्लामपुर के मलबिघा निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के साथ 7 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के कुछ साल बाद विवाहिता ने एक बच्ची को जन्म दिया।जिसके बाद से ही पति के द्वारा पत्नी के साथ पुत्र की प्राप्ति को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी तरह से विवाहिता ने कुल 3 पुत्री को जन्म दिया तो पूरे ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।इतना ही नही विवाहिता को पुत्र की प्राप्ति नहीं होने पर दूसरी शादी करने का धमकी दिया जाने लगा। अंततः ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया।इस घटना में परिजनों ने ससुराल वालों के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए इस्लामपुर थाना में मामला दर्ज कराया है।घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ से अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।