जमुई:बाल-बाल बची जान,झाझा में रेलवे ट्रैक पर युवक की लापरवाही बनी हादसे का शिकार…..
Nation News Desk Bihar
जमुई के झाझा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।आपको बता दें कि डाउन लाइन में आने वाली नई दिल्ली- हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस के आगे अचानक एक बाइक सवार आ गया और लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आ रही ट्रेन देखकर बाइक सवार अपनी जान बचाने के लिए अपनी बाइक को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़ कर भाग निकला।जिससे बाइक ट्रेन के नीचे फस गया और लगभग 30 से 40 सेकंड तक बाइक ट्रेन की चपेट में आकर उसकी रफ्तार का शिकार हो गया। हालांकि बाइक की सभी पार्ट्स की धज्जियां उड़ गई,वही ट्रेन चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और गाड़ी को झाझा स्टेशन आने से लगभग 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया,जिसके बाद चालक ने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी और आरपीएफ एवं पीडब्लूडी के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक के सभी पार्ट्स को जप्त कर लिया। लगभग 4 मिनट तक पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन बाधित रहा।
इधर आरपीएफ के द्वारा बाइक मालिक का पता लगाया जा रहा है,आपको बता दें कि यह घटना झाझा के खलासी मोहल्ला के समीप पोल संख्या 367/37 के पास की है जहां आज एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हालांकि इस घटना के बाद ट्रेन और ट्रेन में सवार यात्री घटना के बाद सुरक्षित सकुशल सुरक्षित पाए गए हैं और किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है।।