Nation News Live
आपकी आवाज़, आपके साथ

पीसीसी सड़क का विधायक ने किया उदघाटन,कहा क्षेत्र मे होगा चैमुखी विकास-दामोदर रावत….यहां देखें

जमुई से ब्यूरो रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

जमुई में मंगलवार को नगर पंचायत झाझा अंतगर्त वार्ड संख्या 11 मे थाना गेट के सामने वाली गली मे 6,17,400 रू की लागत से बने पीसीसी पथ एवं नाला का उदघाटन वर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने फीता काटकर किया।वहीं गणेशी मंदिर और नबाब रोड से फांडी चौक तक की भी जर्जर सड़क निर्माण पर विधायक ने कहा कि जनता की सुविधाओ को देखते हुये वे दोनो सड़क का भी नव निर्माण जल्द करवाया जायेगा।आगे उन्होने कहा कि चरघरा मौजा मे सम्राट अशोक टाॅउन हाॅल का तौहफा जल्द ही शहरवासियो को मिलेगा इसको लेकर जमीन उपलब्ध करवा दिया गया है।इसके अलावा रेफरल अस्पताल की आयु 50 वर्ष हो चुका है उसके बदले सीएचसी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का निर्माण करवाया जायेगा।सिमुलतला आवासीय विद्यालय मे 25 सिंतबर को शिक्षा मंत्री आ रहे है।।उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार मे सिमुलतला मे बीएमपी कैंप बनाया गया है।सिमुलतला मे लगातार विकास होने से वहां पर लोगो को रोजगार पैदा होगा।झाझा सबडिवीजन भी बनाया जायेगा।विधायक ने कहा कि झाझा विधानसभाक्षेत्र मे काफी विकास हुआ है और आगे भी विकास होते रहेगा।
मौके पर नपं ईओ रविशंकर सिंह,सुबोध केशरी,मुन्ना गुप्ता,सुजीत गुप्ता,गोपाल वर्मा,विजय अग्रहरी,लक्ष्मण झा,शशिकांत झा सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।।

- Sponsored -

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -