Breaking news:झाझा के Sardonyx में फीस माफी को लेकर फिर उठा मुद्दा तो निदेशक ने साफ कह दिया ये बात….जरूर देखें
NATION NEWS DESK
लॉकडॉउन के बाद अनलॉक होते ही एक बार फिर निजी विद्यालयों में फीस माफी को लेकर अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा है।दरसअल झाझा के सर्डोनिक्स स्कूल में बच्चों की फीस माफी को लेकर अभिभावकों द्वारा 50 फीसदी शुल्क माफी को लेकर एक बार फिर ये मामला तुल पकड़ता जा रहा है।
क्या कहते है अभिभावक:
अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई से हम संतुष्ट नहीं हैं और हम ट्यूशन फी देने में असमर्थ है इसलिए विद्यालय प्रशासन ट्यूशन फी का 50 फ़ीसदी शुल्क लेने का काम करें नहीं तो हम कोई ठोस कदम उठाएंगे।।
क्या कहते है निदेशक:
विद्यालय के निदेशक एम अख्तर का कहना है कि विद्यालय पहले ही 60 से 70 फीसदी रिवेट बच्चों को दे चुका है और अप्रैल से अगस्त 2021 तक विद्यालय प्रशासन सिर्फ ट्यूशन फी ले रही है,इसके अलावा नर्सरी ,एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को विशेष रूप से रीवेट मिल रहा है। इतना ही नहीं निदेशक ने बताया कि पिछले वर्ष भी कोरोना काल की अवधि में अभिभावक संघ द्वारा जितने भी शर्त रखे गए थे विद्यालय द्वारा उनकी मांग पूरी किए जाने के बावजूद भी कई अभिभावक ऐसे हैं जिन्होंने अब तक पिछले वर्ष का भी शुल्क नहीं दिया है जिससे कहीं ना कहीं विद्यालय के विकास में बाधा पहुंच रही और विद्यालय के संचालन में कठिनाई आ रही है। ऐसे में निदेशक का साफ तौर पर कहना है कि यदि अभिभावकों की ओर से बार-बार इस तरह की नीति अपनाई जाती है तो कहीं ना कहीं विद्यालय की स्थिति चरमरा जाएगी वही इस बात को लेकर कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपनी आवाज को बुलंद करते हुए साफ तौर पर कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से बच्चों को सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई थी, उनका सारा पाठ्यक्रम पूरा कराया गया था ऐसे में बार-बार अभिभावकों द्वारा दबाव डालना कहीं ना कहीं विद्यालय प्रशासन को बार बार हानि पहुंचा रहा है।।