मोतिहारी में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत ने उड़ाई स्वास्थ्य विभाग की नींद,ये बताया जा रहा है मौत का कारण
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
इस वक्त कि एक बड़ी खबर मोतिहारीं से सामने आई है जहाँ एक ही परिवार के 5 लोगो कि मौत बारी बारी से संदिग्ध अवस्था में होने वाली घटना ने एक नया मोड़ ले लिया है।दरसअल इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दिया है I आपको बता दें कि ये पांचों मौत महज एक सप्ताह के अंदर हुई है।जिसमे दो भाई बहन कि मौत एक साथ कल रात्रि में हो गई ।जिसके बाद आज सुबह दोनों के शव को सड़क पर रख लोग प्रदर्शन कर रहे है।आपको बता दें कि ये घटना जिले के मोतिहारी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसा कॉलोनी गांव कि है।जहाँ राकेश प्रसाद कुशवाहा के घर संदेहाष्पद स्थति में बारी बारी से मौत कि घटना लगातार घटित हो रही है। एक तरह से देखा जाए तो अब इस परिवार का कोई भी संतान जीवित नहीं रहा।
उक्त घटना के बाद से पूरे शहर और इलाके में सनसनी फैली हुई है ।वहीं कहीं ना कहीं लोगो को कोरोना की तीसरी आहट के आने का डर सता रहा है।
वही आज पीड़ित परिवार ने सड़क पर शव रख जैसे ही प्रदर्शन शुरू किया वैसे ही मौके पर पुलिस व स्वास्थ विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतला भेज दिया। वही चिकित्सा पदाधिकारी श्रवण पासवान ने मृतक के पूरे घर का जायजा लेने के बाद उसे सील करने का आदेश प्रशासन को दिया।साथ ही उन्होंने बताया कि ये पूरी घटना काफी संदेहास्पद है क्योंकि एक ही परिवार में लगतार 5 लोगो की मौत हो गई और अभी तक वजह सामने नहीं आ रहा है, ऐसी स्थति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा की आखिर किस वजह से इतनी मौत हुई है।बहरहाल जो लोग भी इस परिवार में बचे हुए है उन सभी को फ़िलहाल इस घर को छोड़ देने का आदेश देते हुए घर को सील कर दिया गया है।मामला चाहे जो भी हो मगर एक बात तो साफ है कि इस घटना ने लोगों के अंदर कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना से शहर वासियों और. प्रशासन की नींद उड़ी हुई है।इस घटना ने लोगो के अंदर तरह तरह की शंकाओं को जन्म दे दिया है जिसका निदान पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव हैं I फिलहाल लोगों में भय का माहौल लगातार कायम है वहीं स्वास्थ्य विभाग भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक हाई अलर्ट पर है।।