मोतिहारी में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां,प्रशासन पर उठे सवाल,कौन है जिम्मेदार….बड़ी खबर
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
पूर्वी चंपारण जिले में पंचायत चुनाव के दौरान अचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वाली तस्वीरें सामने आई है आपको बता दे कि पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली तस्वीरें साफ तौर पर सामने आ रही है,जहां एक और प्रशासन द्वारा सभी जगहों से पोस्टर व बैनर को हटवाया गया है वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर प्रत्याशियों के बैनर और पोस्टर अभी भी दिखाई दे रहे हैं। दरअसल प्रखंड कार्यालय से जल्हा जाने वाली सड़क के किनारे बिजली के खंभे और दीवारों पर प्रत्याशियों के पोस्टर लटके दिखे जिसके बाद आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली तस्वीरें और प्रशासनिक पदाधिकारियों की लापरवाही पर सवालिया निशान खड़े हो गए। नंदपुर,घुसियार, मधुबनी सहित कई गांव में बिजली के खंभे पर दर्जनों प्रत्याशियों के बैनर लगे पाए गए हैं इतना ही नहीं प्रखंड मुख्यालय चौक पर लगाए गए स्ट्रीट लाइट के पोल पर भी बैनर लटका मिला वही इस संबंध में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।हालाकि देखना ये है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी इस तरह की लापरवाही पर प्रशासन क्या रुख अपनाती है और ऐसे लोगों पर क्या और कबतक कार्यवाही करती है।