मुखिया प्रत्याशी ने ग्रामीणों के लिए किया ये काम, गांव में दौड़ी खुशी की लहर..यहां देखें
अरवल से तबरेज अंसारी की रिपोर्ट
अरवल जिला के मड़ैला गांव मे पहलेजा पंचायत के बोध विगहा गांव निवासी भावी मुखिया उम्मीदवार मुद्रिका सिंह के अथक प्रयास के बाद ट्रांसफॉर्मर लगवाया गया,जिससे गांव के लोगों मे खुशी की लहर देखने को मिल रही है,वहीं मुखिया प्रत्याशी मुद्रिका सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि लोगों की समस्या दुर करने मे हमे काफी खुशी मिलती है,लॉक डाउन के दौरान भी इन्होंने संदिग्ध कोविड -19 से मरने वाले व्यक्तियों के परिजनों को सहायता पहुंचाने मे फ्रंट लाइन वर्करों की तरह काम किया है,पिछले दिनों कोविड 19 वैक्सीनेशन को लेकर टीका लेने के लिए लोगों के बीच प्रचार प्रसार करके टीका दिलाने मे लोगों को जागरुक करने का काम किया है। हलाकि पिछले बार इन्होंने बिहार आम पंचायत चुनाव मे अपना नामांकन मुखिया पद उम्मीदवार से कराया था,तब से लोगों के बीच मुखिया नाम से जाने जाते हैं।