सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के शांति पब्लिक स्कूल दान चकला में बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। साथ ही इस अवसर पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्धाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनिया ढनढनियां, विद्यालय के प्राचार्य सह नीजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष राजदीप कुमार,धीरेन्द्र यादव, डॉक्टर कपिलदेव कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । वहीं उद्धाटन के दौरान बीडीओ ढनढनियां ने कही कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं शिक्षक का पद सम्मानीय होता है समाज के लोगों को हर संभव शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। बता दें कि इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति और शिक्षाप्रद गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई।