गन्ना उद्योग मंत्री ने मोतिहारी के टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण, यहां देखें पूरी खबर…
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी के जीवधारा में कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों का बिहार सरकार के मंत्री ने निरीक्षण किया है। बता दे कि बिहार सरकार के गन्ना एवं उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के जीव धारा स्थित पंचायत भवन में संचालित कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया है इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 1 दिन में पूरे देश में लगभग दो करोड़ 27 लाख लोगों ने टीकाकरण में हिस्सा लिया जो एक विश्व रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं पूरे बिहार में करीब 25लाख व पूर्वी चंपारण में करीब ढाई लाख लोगों को टीका दिया गया है ।वही सबसे ज्यादा टीकाकरण के मामले में पूरे भारत में बिहार पहले स्थान पर आया है। आपको बता दें कि बिहार में पूर्वी चंपारण जिला पहले और पूरे भारत में तीसरे स्थान पर है इसके लिए मंत्री श्री प्रमोद कुमार ने जिले के डीएम,एसडीओ, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन सहित सभी संस्थाओं के सदस्यों व आम नागरिकों को धन्यवाद का पात्र बताया है।।