सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर को अपराधियों ने मारी गोली,ये है मामला…बड़ी खबर
समस्तीपुर से पप्पु कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में अपराधियों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ा हुआ है की अपराधियों द्वारा जब मन, जहां मन लूट और हत्या की घटना को अंजाम दे दिया जाता है। आज समस्तीपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र दो हत्या से दहल उठा। अहले सुबह बिथान थाना क्षेत्र में जहां एक नाविक को 10 रूपये के विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी गई वहीं दूसरी ओर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में एक सुधा पार्लर डिस्टीब्यूटर की गोली मारकर हत्या कर लाखों रुपये से भरे बैग को लूट लिया।
आप को बतादूँ मामला जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है जहां दिनदहाड़े सुधा पार्लर के संचालक सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान बदमाशों ने लाखों रुपयों से भड़े एक बैग भी लूट लिया। अनुमान है कि उस बैग में 10 लाख से अधिक रूपये थे। कल रक्षाबंधन की बिक्री के बाद आज सोमवार को वह बैंक पैसे जमा करने जाते इससे पहले ही अपराधियों ने सुनील राय को गोली मारकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गये। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के NH-28 पर नवादा के पास घटी है।
जानकारी के अनुसार सुधा पार्लर के संचालक सुनील राय व एक अन्य कर्मचारी दुकान के काउंटर पर रुपयों का मिलान कर रहे थे। इस दौरान लगभग आधा दर्जन हथियारबंद बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और सुनील तथा उनके ड्राइवर को गोली मार दी। अस्पताल ले जाने के दौरान सुनील राय की मौत हो गई जबकि ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।
जिसकी वजह से इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। वहीं अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से समस्तीपुर जिले में लगातार लूट और हत्या कि घटना अपने चरम पर है।