झाझा के बस स्टैंड स्थित छोटी चांदवारी मैदान के पास एक किराये के मकान मे रह रही एक किन्नर ने किया फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है।किन्नर की पहचान खैरा प्रखंड अंतगर्त चैकी टांड विभामाईन की रहने वाली छोटी के रूप मे हुई है जो झाझा बसस्टैंड मे वर्तमान समय मे किराये के मकान पर अपने साथियों के साथ रह रही थी।रविवार को जब लोगो को घटना के बारे मे जानकारी मिली तो वैसे ही झाझा पुलिस को इस बात की सूचना दी जिसके बाद एएसआई योगेंद्र यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचकर शव को अपने कब्जे मे लिया।किन्नर छोटी के सहयोगी बिजली ने बताया कि हमलोग इसी जगह पर रहकर किन्नर समाज से जुड़े काम करते है।बस स्टैंड मे किराये के मकान पर रहते है जिसमे हमलोग पाॅच लोग अलग अलग कमरे मे रहते है।छोटी ने चार माह पूर्व झाझा के ही एक सोनू नाम के लड़के से शादी किया था और शनिवार को रात्रि मे उससे झगड़ा भी हुआ था।जिसके बाद सुबह हमलोग काम पर जाने के लिये छोटी का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नही खुला जिसके बाद हमलोग अपने काम पर चले गये।इधर पुलिस मामले की जाॅच मे जुट चुकी है।वही थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि मामला आत्महत्या का है।