झाझा:रेलवे भोजनालय में हो रही थी शराब की तस्करी,रेल पुलिस ने किया बड़ा खुलासा..यहां देखें
NATION NEWS DESK
जमुई के झाझा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां देर रात्रि झाझा रेल पुलिस ने झाझा स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म न० 3 से रेलवे कैंटीन से शराब की 4 पेटियों को छापेमारी के दौरान बरामद कर लिया है,आपको बता दें कि आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी भरत प्रसाद और जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने सम्मिलित रूप से गुप्त सूचना पर छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब की बोतलों को बरामद किया है वहीं कैंटीन के संचालक धरमवीर सहित एक अन्य युवक को भी रेल पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है,और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।बता दें कि रेल पुलिस को संदेह है कि उक्त कैंटीन संचालक कई ट्रेनों में पानी की बोतलों और खाना की डिलीवरी करता था और उसके माध्यम से वह शराब की भी तस्करी करता था वहीं रेल पुलिस लगातार मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है,आपको बता दें कि झाझा रेलवे स्टेशन पर दो रेल थाना है जिसके नाक के नीचे शराब तस्करी की जा रही थी वहीं सूचना मिलते ही आरपीएफ ने कैंटीन में छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल किया है।।