महज तीन दिन में धाराशाही हुआ मोतिहारी का सीताराम सरोवर,भ्रष्टाचार की खुली पोल…यहां देखें
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी के पकड़ीदयाल में उद्घाटन के महज 72 घंटे के अंदर ही सीता राम सरोवर धारा शाही हो गया आपको बता दें कि 3 दिन में 22 लाख की लागत के इस नवनिर्मित प्रोजेक्ट का सच सबके सामने तब आया जब पकड़ीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय परिसर में बना सीताराम सरोवर का उद्घाटन डीएम,पूर्व मंत्री व मधुबन विधायक राणा रणधीर ने संयुक्त रूप से किया और महज तीन दिनों में यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और इसकी उत्तरी दीवार ढह गई और इस सरोवर का अस्तित्व खतरे में आ गया इतना ही नहीं लूट खसोट की पोल खोलती ये तस्वीरें साफ साफ ये बताती है कि 22 लाख के इस प्रोजेक्ट में कितनी सच्चाई है।हालांकि एसडीएम ने इस मामले में जांच के भी निर्देश दे दिए है और फिलहाल अभियंता व नगर पंचायत को अपने कोष से इसे पुनः दुरुस्त करवाने का आदेश भी दे दिया है।सवाल ये उठता है कि आखिर सरकारी योजनाओं में इतनी लूट खसोट पर आखिर सरकार व आला अधिकारियों की नजर क्यों नहीं पड़ती,लाखों से निर्मित इस प्रोजेक्ट का धराशाही होना कहीं ना कहीं बहुत सारे सवाल खड़े करता है हालाकि देखना ये है कि इस मामले में कितने लोग नपते है और किनलोगों पर गाज गिरती है।एसडीएम ने बताया कि सरोवर का सौंदर्यीकरण स्थानीय लोगों के मॉर्निंग वॉक व योगा के लिए किया गया था और इस प्रकार की लापरवाही में जो लोग जिम्मेदार होंगे उन पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।।