जमुई जिले के सिमुलतला थानाक्षेत्र अंर्तगत लाहाबन के समीप बंधरा गांव के पास दो बाईक की आमने सामने की हुई टक्कर मे एक युवक की मौत के साथ तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।तीनो घायलों को सिमुलतला स्वास्थ्य केंद्र से झाझा रेफर किया गया।इधर झाझा रेफरल अस्पताल मे तीनो घायलो का ईलाज डाॅ सदाब अहमद के द्वारा किया गया परन्तु तीनो युवको की स्थिति गंभीर होने के कारण सभी को बेहतर ईलाज के लिये जमुई रेफर कर दिया गया है।वहीं घायल मे 15 वर्षीय युवक रोहित कुमार एवं अन्य दो कमल प्रसाद सिंह और प्रकाश सिंह भी शामिल है जो पिता और पुत्र हैं।जानकारी के अनुसार सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे गांव निवासी प्रकाश सिंह उम्र 20 वर्ष,पिता कमल सिंह,रोहित कुमार पिता रोहन सिंह उम्र 14 वर्ष,एवं छोटू सिंह का दामाद कमल सिंह यह तीनों व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार थे जानकारी है कि प्रकाश सिंह के भाई की शादी देवघर जिला के रिखिया में तय हुई थी उक्त तीनों व्यक्ति दुल्हन को लग्न पहुंचाने रिखिया जा रहे थे इसी क्रम में सिमुलतला थाना क्षेत्र के बुढिवारी गांव के निकट विपरीत दिशा से पाण्डेयडीह ढोढरी गांव निवासी रंजीत यादव उम्र 25 वर्ष मोटरसाइकिल से आ रहा था प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गति तेज रहने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर एक दूसरे में जोरदार टक्कर हो गयी।इस दौरान रंजीत की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।इस घटना के बाद ढोढरी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।मृतक रंजीत के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।