झाझा के इस जिला परिषद क्षेत्र के लिए चर्चाओं में श्रीकांत यादव, बढ़ रही चुनावी सरगर्मी…
जमुई से कुमार हर्ष की रिपोर्ट
पंचायत चुनाव आते ही ग्राम पंचायतों में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती नजर आ रही है तो वही जमुई जिले के झाझा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14/2 से श्रीकांत यादव चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, बता दे कि जहां पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी तरह तरह के वादे करते नजर आ रहे हैं तो वहीं श्रीकांत यादव युवा उम्मीदवार के रूप में पहली बार नामांकन करवाकर जिला परिषद के लिए लोगों से जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने में लगे हैं। श्रीकांत यादव ने बताया कि विकास के वादे करने की जगह अगर विकास को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाए तो जनता सदैव उस प्रत्याशी को स्मरण करती है,परंतु चुनाव जीतते ही प्रत्याशियों का रंग बदल जाता है ऐसे में मैंने लोगों की समस्या और जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए लोगों के आह्वान पर नॉमिनेशन करवाया है और हमारा प्रयास है कि अपने क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर किया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहली प्राथमिकता विकास की शिक्षा होगी,शिक्षा के बाद स्वास्थ्य व सड़क की बदहाल स्थिति पर सुधार लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा ।युवाओं को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का माध्यम भी प्रशस्त किया जाएगा। चुनावी चिन्ह अंगूर छाप क्रम संख्या 9 के मिलते ही श्रीकांत यादव ने जिला परिषद क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वे उन्हें एक बार मौका अवश्य दें जनता की आशाओं और उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। बता दें कि इस बार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14/2 से कई अन्य उम्मीदवारों ने भी नामांकन करवाया है परंतु उनमें से एक नाम श्रीकांत यादव चर्चाओं का विषय बना हुआ है।