श्रावण की पहली सोमवारी के ठीक एक दिन पूर्व यानी रविवार को सार्वजनिक कांवरिया सेवा शिविर झाझा कैंप का विधिवत उद्घाटन किया गया।शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि झाझा के चेयरमैन संजय कुमार यादव,समाजसेवी गुड्डू यादव,सार्वजनिक कांवरिया सेवा शिविर के अध्यक्ष अजय पासवान ने संयुक्त रूप से किया।बता दें की झाझा कैंप के माध्यम से प्रति वर्ष कांवरियों को निःशुल्क सेवा दी जाती है।इतना ही नहीं डाक बम के लिए अतिरिक्त सेवाओं का भी पुख्ता इंतजाम किया जाता है।सार्वजनिक कांवरिया सेवा शिविर के उद्घाटन के पश्चात अतिथियों ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि बाबा भोले के इस श्रावण मास में हमसभी को सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है।इससे आत्मीय शांति मिलती है और धार्मिक वातावरण का संचार होता है।इस मौके पर मंटू गुप्ता,पिंकू वर्णवाल, मुन्ना यादव,संजय पासवान,नवीन कुमार,टिंकू बरनवाल,निरंजन पासवान सहित सैकड़ों शिवभक्त मौजूद रहे।