नगर परिषद प्रशासनिक भवन के समीप हो रही खुदाई पर लगी रोक,आग-बबूला हुए VC और कार्यपालक….
जमुई से कुमार हर्ष की रिपोर्ट
झाझा नगर परिषद प्रशासनिक भवन के पास निजी जमीन बताकर भवन के चारो ओर जेसीबी से खुदाई हो देख नप के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विपीन साव,उपमुख्य पार्षद संजय यादव,नप ईओ रविशंकर प्रसाद सिंह मौके स्थल पर पहुॅचकर खुदाई के चल रहे कार्यो पर अपनी नाराजगी जताते हुये आग बबूला हो गए और इसका जोरदार विरोध किया।दरअसल नगर परिषद भवन को लेकर एक एकड पाॅच डिसमिल जमीन बजरंग लाल गुडगुडिया के द्वारा दान दिया गया था,जिसपर अब अपना हक जमाते हुये उसके पुत्र गौरव गुडगुडिया ने रविवार को जेसीबी मशीन लगाकर खुदाई का काम करना शुरू कर दिया।जिसकी सूचना मुख्य पार्षद प्रतिनिधि और उपमुख्य पार्षद को मिलते ही मौके स्थल पर पहुॅचकर आपत्ति जताते हुये काम रूकवाया।वही मौके स्थल पर ईओ और सीओ श्रीनिवास भी पहुॅच गये जिसके बाद उपमुख्य पार्षद सहित अन्य लोगो ने दान की जमीन पुनः अधिकार कैसे होगा इस बात को लेकर नाराजगी जताते हुये मौजूद पदाधिकारी को पूरी जानकारी दी।सीओ ने नगर परिषद को मिली जमीन की कागजात दिखाने की बात की जिसपर सभी लोगो ने सोमवार को कार्यालय के लिये मिले दान की कागजात अंचल कार्यालय मे दिखाने पर तैयार हो गये।मुख्य पार्षद प्रतिनिधि और उपमुख्य पार्षद ने सीओ से कहा कि इस मामले मे सरकारी आमीन रखते हुये पूरी कागजात की जाॅच करे।वही सीओ ने जल्द ही जमीन की नापी करवाने का आश्वासन दिया।