झाझा:sardonyx को प्लस टू की मिली मान्यता,विद्यार्थियों को बड़ी राहत…यहां देखें
जमुई से कुमार हर्ष की रिपोर्ट
जमुई जिले के झाझा में वर्ष 1991 में स्थापित सारडोनिक्स स्कूल जो कि माध्यमिक विद्यालय थी,सीबीएसई ने इसे अब प्लस टू की मान्यता दे दी है।जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक एम अख्तर ने बताया कि सीबीएसई ने सारडोनिक्स की दशम वर्ग की संबद्धता को 12वीं तक अपग्रेडेशन कर दिया है।इधर प्राचार्य सहित विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि विद्यालय की स्थापना 1991 में की गई थी और पूरी इमानदारी, तन्मयता के साथ झाझा में शिक्षा का अलख जगाने का प्रयास इस विद्यालय परिवार ने पूर्ण रूप से किया।जिसका परिणाम आज सबके सामने है। वहीं विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि का श्रेय झाझा की जनता को दिया है। आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2022 यानि नव वर्ष के सत्र से अब विद्यार्थियों को प्लस टू की पढ़ाई मिल सकेगी। दरअसल विद्यालय को 2012 में वर्ग दशम की संबद्धता सीबीएसई के द्वारा दी गई थी जिसके बाद आज दूसरी बार सीबीएसई के द्वारा इस विद्यालय को प्लस टू की संबद्धता दी गई है ।जिसके लिए विद्यालय परिवार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रति आभार प्रकट किया है।बता दें कि सार्डोनिक्स स्कूल में प्लस टू की पढ़ाई ना होने से विद्यार्थियों को मैट्रिक परीक्षा के बाद सरकारी विद्यालयों से प्लस टू की तैयारी करनी पड़ती थी परंतु केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इस फैसले के बाद अब विद्यार्थियों को इसी विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई का लाभ मिल सकेगा वहीं इस खबर के बाद विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है।।