पटना की विशेष शाखा के द्वारा बालू माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही को लेकर पुलिस मुख्यालय से विशेष साखा द्वारा बालू की काली कमाई वाले पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित बालू तस्करों पर बड़ी कार्यवाही को लेकर विशेष टीम व आर्थिक अपराध इकाई का गठन कर लिया गया है। आपको बता दें कि जमुई जिले में कुल 69 लोगों को बालू माफियाओं की श्रेणी में चिन्हित किया गया था वहीं अब आर्थिक अपराध इकाई की टीम इसकी पड़ताल में जुट चुकी है जहां हर बार बच कर निकल जाने वाले सफेदपोश लोगों का अब बचना शायद मुश्किल होसकता है। बता दें कि इन बालू माफियाओं की सूची में शामिल लोगों की संपति के अलावा कई अन्य तथ्यों पर भी अब विभाग की पैनी नजर रहेगी। वहीं इस मामले में पुलिस की भागीदारी होने की संभावना भी बताई जा रही है, जल्द ही इस मामले में सबकुछ साफ हो जाएगा कि किस प्रकार से सफेदपोश लोग पुलिस पदाधिकारियों की मदद से अपनी काली कमाई को नन बैंकिंग कंपनियों द्वारा सफेद बनाने में लगे हुए थे।आपको बता दें कि इस खबर के बाद बालू माफियाओं सहित कई पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच चुका है।।