समस्तीपुर के शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत बरियाही घाट से रविवार की सुबह एक 20 वर्षीय युवक ने छलांग लगा लिया,हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई,वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान शिवाजी नगर प्रखंड के बंडिहा गांव निवासी गणेश मंडल के पुत्र के रूप में की गई है,स्थानीय लोगों के अनुसार युवक ने क्यों छलांग लगाई इसका सटीक कारण पता नहीं चल पाया है,इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है इधर घटना की खबर सुनते ही लोगों का हुजूम पुल पर जुट गया है।।