समस्तीपुर:बिहार में अपराधियों का फिर से दिखा आतंक, व्यवसाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या..
समस्तीपुर से पप्पू कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर के मुसरीघारारी थाना क्षेत्र मे दिन दहाड़े अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। युवक की पहचान बोरो सिंह का 50 वार्षिय पुत्र राजू सिंह के रूप मे की गयी है l मिली जानकारी के अनुसार राजू सिंह का रिलायंस पेट्रोल पंप मुसाफिर ढाबा के पास सीमेंट बालू गिट्टी का दुकान चलता है l जब वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था ,उसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध फयरिंग कर दी, जिससे मौके पार ही उसकी मौत हो गयी l विदित हो कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में अपराधियों का तांडव चरम पर है, 2 दिन पूर्व बखरी बुजुर्ग पंचायत के उप मुखिया, सह मुखिया पति शशि नाथ झा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, रुदौली चौक पर बैंक ऑफ इंडिया से दिनदहाड़े रूपयों की लूट कर ली गई थी,एक बार पुनः आज इस तरह की दिनदहाड़े हत्या कर प्रशासन को बेखौफ अपराधीयों ने खुली चुनौती दे डाली हैं,वहीं पुलिसिया व्यवस्था पर एक बहुत बद सवाल भी खड़ा हो रहा है कि आखिर पुलिस कर क्या रही हैं,बेखौफ अपराधियों का आतंक चरम पर है पुलिस का डर समाप्त हो चुका है।ऐसे में आमजनों की सुरक्षा पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा होता है।

- Sponsored -
वहीं मौके पर पहुुंचे सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने कहा की अपराधी किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। अपराधी जल्द ही गिरफ्तार होंगे।फिलहाल हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।