झाझा:सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में अचानक शॉर्ट सर्किट,लोको पायलट घायल……
जमुई से कुमार हर्ष की रिपोर्ट
झाझा रेलवे स्टेशन के क्रूलोबी के निकट सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय मे सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया।इस घटना मे एक लोको पायलट के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।जिसे अन्य रेलकर्मियो की मदद से ईलाज के लिये झाझा रेलवे पाॅलि क्लिीनिक मे लाया गया।जहाॅ डाॅक्टर अशोक कुमार द्वारा प्राथमिक ईलाज करने के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिये पटना रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया गया।दरअसल क्रूलोबी मे रेल चालक एवं उपचालक अपनी डयूटी का क्रूलोबी से ही ऑन ऑफ करते है।जानकारीनुसार सोमवार को क्रूलोबी मे लोको पायलट टी•के• आनंद झाझा पटना मेमू सवारी गाड़ी को लेकर जाने के लिये क्रूलोबी मे डयूटी ऑन कर काॅउसन रिसीब करने के लिये सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय पहुॅचे।तभी सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय मे अचानक शार्ट सर्किट हो गया।जिसके बाद रेलकर्मिर्यो के बीच अफरा तफरी मच गया।जिसे देखकर लोको पायलट टी•के• आनंद शार्ट सर्किट के कारण निकली वाली चिंगारी पर काबू पाने के लिये लेकर सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय मे रखे अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने की कोशिश किया और कोशिश करने के क्रम मे अग्निशामक यंत्र से ही लोको पायलट घायल हो गया।जिसके बाद किसी तरह लोको पायलट को रेलकर्मियों के द्वारा उचित ईलाज के लिये झाझा रेलवे पाॅली क्लिीनिक लाया गया।इस घटना मे लोको पायलट के हाथ एवं मुंह मे गंभीर चोट पहुॅची है।वही चिकित्सक डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि घायल लोको पायलट का ईलाज किया गया और बेहतर ईलाज के लिये पटना रेफर किया गया।वही घायल लोको पायलट के जगह पर दूसरे लोको पायलट को झाझा पटना सवारी मेमू गाड़ी मे डयूटी लगाया गया।