सहरसा जिले के बनगांव उतरी टोला वार्ड नं0-7 अंतर्गत एक घर में लूटपाट करने की नीयत से आए बदमाशों ने दो लोगों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में घायल अवस्था में दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।इधर घायल पीड़ित की पत्नी कंचन देवी की ने बताया कि पड़ोस के ही आशुतोष उर्फ बौवा ठाकुर चार- पांच अज्ञात लोगों के साथ मुह में गमछा लपेटे अचानक घर में घुस आया और घर के भीतर रखा बक्सा लेकर भागने लगा। इस दौरान भाग रहे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की गई जहां उन्हें आशुतोष उर्फ बौवा ठाकुर ने कन्हैया ठाकुर,दिनेश ठाकुर को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।