मोतिहारी:रेफरल अस्पताल में लापरवाही को लेकर हुआ बवाल,परिजनों ने किया हंगामा,ये है मामला….
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारीं के ढाका रेफरल अस्पताल में देर रात्रि मरीज के परिजन और डॉक्टरों के बीच जमकर हो हंगामा और मारपीट हुई,जिसमें मरीज के परिजनों ने अस्पताल के अंदर जमकर तोड़ फोड़ भी किया।आपको बता दें कि कुछ लोग एक महिला को प्रसव के लिए अस्पताल में लेकर आए थे जहाँ अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज को भर्ती न कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी बीच दर्द से कराह रही महिला का रेफरल अस्पताल में ही अस्पताल के फर्स पर प्रसव हो गया, जिसके बाद अनियमितता के खिलाफ लोग उग्र हो गए और आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर और कर्मियों के साथ जमकर बवाल काटा।वहीं इस मामले में घायल डॉक्टर ने झौआ राम के मुखिया और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है और आज सुबह से ही अस्पताल के ओपीडी को बंद कर धरने पर बैठ गए हैं ।