सिमुलतला:तेज आंधी से रेल यातायात प्रभावित,ओवरहेड तार पर गिरा पेड़….
संवाददाता बिरेंदर यादव की रिपोर्ट
आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह झाझा मुख्य रेल मार्ग के तुलसीटांड लाहाबन के मध्य बिशनपुर गांव के निकट रेलवे किमी संख्या 332/09 अप ट्रेक पर हल्की बारिश के साथ तेज आंधी आने के कारण सिमर का मोटा पेड़ गिर जाने से पोल संख्या 332/09 टेढ़ा हो गया।जिस कारण आधा दर्जन पोल का ओवर हेड तार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। इस कारण अप और डाउन की कई गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों में खड़ी हो गई। जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया।समाचार संकलन तक आवागमन दो घंटे से ज्यादा समय तक प्रभावित हुआ था।घटना मंगलवार की शाम 04:20 बजे का बताया जा रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही जसीडीह टावर बैगन जसीडीह,झाझा की टीम मौके पर पहुंची है। साथ ही जसीडीह से पीडब्लूआई की टीम के साथ बड़ी संख्या में रेलकर्मी एवं सुरक्षा कर्मी घटनास्थल पर पहुंच ट्रैक पर गिरा पेड़ व क्षतिग्रस्त तार की मरम्मती का कार्य युद्ध गति में जारी था।ट्रेक पर पेड़ गिरने से अप ट्रेक के पोल संख्या 332/5,332/7,332/9,332/11 एवं 332/13 के बीच का ओभरहेड तार क्षतिग्रस्त हो गया था।इस कारण डाउन में 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन सिमुलतला स्टेशन में शाम चार बजकर 21 मिनट में खड़ी हो गई। बाद में झाझा से मरम्मती कार्य के लिए आ रहे टावर बैगन आने के कारण मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को आगे के स्टेशन के लिए शाम छह बजे के आसपास खुलाया गया। डाउन में मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा 03574 डाउन कियूल-जसीडीह मेमू,13106 डाउन बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस,13138 डाउन आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रभावित हुआ।वहीं अप से 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस,13509 आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस,12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस,13105 अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित होने की संभावना है।