झाझा:प्रेम प्रसंग में यौन शोषण का शिकार नाबालिग हुई गर्भवती,रेफरल अस्पताल में हुआ बवाल…..
Nation News Desk
आपने प्यार में अंधेपन होने की खबरें खूब सुनी होगी।मामला जमुई जिले के झाझा का है जहां एक प्रेमी युगल गर्भपात कराने झाझा के सरकारी अस्पताल पहुंच गए और जैसे ही वो अपने मंसूबों में कामयाब होते लड़की के परिजनों ने मौके पर पहुंच जमकर उत्पात मचाया।दरअसल झाझा रेफरल अस्पताल में आज सुबह जमकर दो गुटों में झड़प हुआ और देखते ही देखते अस्पताल जंग का मैदान बन गया।

- Sponsored -
मामला एक नाबालिग के साथ प्रेम प्रसंग का था जहां एक शादी शुदा युवक ने एक नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे शारीरिक संबंध बनाया और जैसे ही लड़की गर्भवती हुई युवक ने गर्भपात की रणनीति बनाई और रेफरल अस्पताल की एक चतुर्थ ग्रेड महिला कर्मी को सेट कर गर्भपात कराने पहुंच गया।लेकिन मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया जब लड़की के स्वजन को इस बात की भनक लग गई, फिर क्या लड़की के स्वजन लड़की को लेकर अस्पताल पहुंच गए और तेतरिया गांव के युवक और उसके स्वजनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।इसके बाद दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई जिसके बाद हो हल्ला की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और अस्पताल परिसर तमासा का केंद्र बन गया।जिसके बाद अस्पताल के गार्ड ने लाठी की धमक से आक्रोशित परिजनों को शांत करवाने में जुट गए।इधर नाबालिग ने बताया कि दो साल से दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसकी जानकारी उसके परिजनों को भी थी परंतु जैसे ही वो गर्भवती हुई लड़के ने साफ कह दिया कि वो शादी शुदा है। जिसके बाद वो लड़की को गर्भपात कराने के लिए लाने ही वाला था की लड़की ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दे दी जिसके बाद अस्पताल में जमकर बवाल हुआ।वहीं मौका देखकर विवाद बढ़ता देख लड़का मौके से फरार हो गया और कई घंटों तक अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।इधर अस्पताल प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है यदि कोई भी कर्मी इस कृत्य के लिए जिम्मेदार होंगे तो उन्हें बक्शा नही जायेगा।