जमुई में युवक की मिली लाश, बयान देने पर एएसआई ने परिजनों को रोका.. यहां देखें पूरी खबर
NATION NEWS DESK
जमुई जिले के झाझा के दीगरा गांव पहाड़ी क्षेत्र मे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है।झाझा थानाक्षेत्र अंतगर्त धमना दिगरा गांव के समीप पहाड़ किनारे एक गड्ढे में एक युवक का शव पाया गया।जानकारी अनुसार कुछ लोगो के द्वारा पहाड़ के किनारे एक गड्ढे मे एक शव और बाईक गिरा हुआ दिखाई दिया जिसके बाद लोगो ने शोर शराबा मचाना शुरू किया।वही घटना की जानकारी जब गांव मे आग की तरह फैला तो कुछ लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया जिसके बाद एएसआई योगेंद्र यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचकर शव को अपने कब्जे मे लेते हुये आगे की कारवाई मे जुट गया।पुलिस के द्वारा शव की पहचान की जानकारी ली गयी तो शव बैजला पंचायत के फोक्सा गांव निवासी बालेश्वर यादव का 28 वर्षीय पुत्र शिवकुमार यादव के रूप मे हुईइधर घटना की जानकारी परिजनो को मिलते ही घटना स्थल पर परिजनआकर शव की पहचान की। इधर मीडिया कर्मियों द्वारा परिजनों से घटना की जानकारी लिए जाने पर एएसआई भड़क उठे और परिजनों को डराने धमकाने लगे। कि वो कोई भी बयान न दें अब सवाल ये उठता है कि परिजनों की आवाज़ को दबाने पर पुलिस इतनी रोचक क्यों?वहीं मृतक के भाई अरबिंद कुमार ने बताया कि उसका भाई पिता के मामा घर दिगरा मे ही अधिकांशता रहता था और इसी जगह पर ब्याज पर पैसा का कारोबार करता था।बीते चार माह से वह बैंगूलर से अपने घर आये हुआ था।वही दो दिन किसी प्रत्याशी के नामांकन मे शामिल होने के बाद घर पर आकर आलू पहुॅचा और उसके बाद फिर घर से निकल गया था।वही रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिला।मृतक के भाई ने बताया कि दिगरा मे वह चाचा सुरेश और एक उसी गांव के युवक निवास के साथ रहता था।सुरेश को कुछ दिन पूर्व 70 हजार रू0 भी दिया था। मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र के साथ गांव के ही कुछ लोगो ने घटना को अंजाम दिया है।अधिकांशता समय यह दिगरा गांव मे रहता था और उसके पुत्र के साथ हत्या किया गया और इसी गांव के लोग उसमे शामिल है। उन्होंने कहा कि फोकसा गांव में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था, जो था दीघरा में ही था। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि घटना एक्सीडेंट का प्रतीत हो रहा है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है घटनास्थल से मृतक का बाइक भी बरामद कर लिया गया है।।