बेतिया में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार….यहां देखें पूरी खबर
बेतिया से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
बेतिया से बड़ी खबर आ रही हैं जहां नौतन पुलिस ने कई कांडो के वांछित दो कुख्यात अपराधी को लोडेड हथियार ,चार जिन्दा कारतूस ,एक किलो चरस ,एक मोबाइल व एक अपाची बाईक के साथ शिवराजपुर कय ढाला से गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गये अपराधी बैरा परसौनी गांव के नारद यादव और खैरा टोला गांव के दीपक चौधरी बताये गये है ।थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी व कई कांडो का वांछित अभियुक्त नारद यादव और दीपक चौधरी चरस व हथियार लेकर शिवराजपुर आने वाला है।पुलिस प्राप्त सुचना के आलोक मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया के नेतृत्व मे टीम गठित कर शिवराजपुर पहुंची। और कार्रवाई करते हुये नारद यादव और दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी के दौरान दो देशी लोडेड कट्टा, चार जिन्दा कारतूस, एक किलो चरस ,एक मोबाइल और एक चोरी की अपाची बाईक को भी बरामद किया गया है । छापेमारी दल मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल परिमल पांडेय थानाधयक्ष मनीष कुमार शर्मा, जिला सूचना ईकाई के खालिद अख्तर,अरविंद कुमार,बानू छापर,ओपी के संजीव कुमार, बैरिया थाना के दुशवंत कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल रहे।इधर पुलिस ने पुछताछ के बाद दोनो अपराधीयो को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है।