मोतिहारी में ऐसे मना पीएम का जन्मदिवस,मरीजों को सेवा देने पहुंचे भाजपा विधायक….यहां देखें
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन को बीजेपी,सेवा एवं समर्पण अभियान के तौर पर मना रही है । यह कार्यक्रम 17 सितंबर से लेकर अगले 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा । जिसमे पार्टी द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । और इसी के तहत मोतिहारीं के पिपरा के बीजेपी विधायक श्यामबाबू यादव द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल चकिया में भर्ती मरीज व् उनके परिजनों के बीच फल, दूध सहित विभिन्न तरह के पौष्टिक आहार का वितरण किया गया ।वही इस मौके पर बीजेपी विधायक श्याम बाबू यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिर्घायु होने की कामना भी की । विधायक ने कहा कि पूरे देश मे नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक देशव्यापी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसका नाम सेवा एवं समर्पण अभियान है,और इसी तरह के कई कार्यक्रम जनता के बीच जाकर आगामी 7 अक्टूबर तक किया जाएगा।और लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा।बता दें कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर पार्टी दफ्तरों में भी तरह तरह के कार्यक्रमों को आयोजन किया गया वहीं भाजपा ने इस दिन को खास बनाते हुए सेवा व समर्पण के भाव से लोगों तक विभिन्न प्रकार के लाभ भी पहुचाए है।