सहारा इंडिया कंपनी अपने निवेशकों का पैसा देने में असमर्थ है।ऐसे में अब लोगों की आश और उनकी उम्मीदें अंतिम सांस ले रही है।बता दें कि भारत के अलावा बिहार में झाझा जैसे कई पिछड़े इलाके हैं जहां पाई- पाई जमा करके लोगों ने अपनी जमापूंजी सहारा इंडिया के हवाले किया।ऐसे में अब लोगो की जमापूंजी का पैसा पूरी तरह से फंस गया है।इस मुद्दे पर जोर देते हुए और कंपनी के कार्यशैली के विरोध में बिहार खुदरा विक्रेता संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव केशरी और मंत्री दयाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में गठित सदस्यों की टीम ने दुर्गा मंदिर रोड में स्थित सहारा इंडिया बैंक की शाखा में पहुंचकर वहां के कर्मियों को जमकर फटकार लगाई।और प्रबंधक से दूरभाष पर संपर्क कर उन्हें अविलंब अपने निवेशकों की ओर ध्यानाकर्षण करने की अपील की।साथ ही सदस्यों ने प्रबंधक को अल्टीमेटम भी दिया कि आगामी मंगलवार तक वो अपनी प्रतिक्रिया दें अन्यथा उनकी इस लापरवाह कार्यशैली का जबरदस्त विरोध दर्ज किया जायेगा।उक्त बातों को लेकर सदस्यों ने उपस्थित कर्मियों को ज्ञापन देकर अपनी बातों को उल्लेखित किया है।मौके पर राजेश कुमार,अनूप केशरी,रणधीर माथुरी,कुणाल टंडेसी सहित कई लोग मौजूद थे।