कैमूर में वैक्सीनेशन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां,वैक्सीन के लिए भीड़ गए लोग…यहां देखें
कैमूर से बिट्टू सिंह की रिपोर्ट
खबर कैमूर जिले से है जहां दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की वैक्सीन लगवाने आए महिलाओ एवं पुरुषों में काफी भीड़ देखी गई। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग एक दूसरे के बीच धक्का-मुक्की करते दिखे। पीएचसी पर काफी भीड़ के बीच लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गई और किसी के चेहरे पर मास्क भी नहीं दिखाई दिया। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग पहले से ही प्रशासन की व्यवस्था भी की थी, लेकिन भीड़ इतनी काफी थी कि लोग वैक्सिंन लेने के लिए आपस में ही लड़ झगड़ जा रहे थे।
दरअसल अब लोग वैक्सीन के प्रति जागरूक होने लगे है। नतीजा यह है कि स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी है। सुबह से लेकर शाम तक लंबी कतार में खड़े होकर लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया।टीका लगवाने आई एक महिला अपने बच्चों को फर्श पर ही लिटा कर टीका लगवाने के लिए लाइन में खड़ी दिखी। लोग धूप और प्यास से बिलबिला रहे थे लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा न तो पीने के लिए पानी का इंतजाम किया गया था और न ही धूप से बचने के लिए कोई व्यवस्था की गई थी।
वहीं एएनएम रूपा सिंह ने बताया कि लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति काफी जागरूकता दिख रही है। और हम लोगों को भी वैक्सीनेशन करने में लोगों द्वारा काफी सहयोग मिल रहा है।