दुमका: मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक,इन चीजों पर लगा प्रतिबंध….जरूर देखें
दुमका से राहुल कुमार की रिपोर्ट
दुमका के हँसडीहा थाना परिसर में मंगलवार को आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर सभी स्थानीय राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोगों के साथ शांति-समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा की सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का शतप्रतिशत पालन करते हुए पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया के अफवाह पर ध्यान नहीं दें इस दौरान थाना प्रभारी आकृष्ट अमन समेत कई सामाजिक व राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोग भी शामिल रहें।बता दें की कोरोना काल को लेकर पिछले वर्ष भी मोहर्रम पर सामूहिक भीड़ इकट्ठा करने को लेकर सरकार ने सख्त प्रतिबंध लगा दिया था इसी बीच तीसरी लहर को लेकर सरकार भी पूर्ण रूप से सुरक्षा के दृष्टिकोण से भीड़भाड़ वाले इलाकों पर सख्त प्रतिबंध लगाए हुए है। वहीं मोहर्रम को लेकर सरकारी गाइडलाइन के तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है। जिसको लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शांति समिति बैठक के दौरान सभी लोगों से साफ तौर पर सरकारी गाइडलाइन के तहत ही पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की है। वहीं लोगों से किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर फैलाने वाले अफवाहों पर ध्यान ना देने की भी बात कही है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर प्रशासन को सूचना देने का भी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने साफ तौर पर लोगों से आग्रह किया है।