बिहार की राजधानी पटना स्थित पटना एयरपोर्ट इंडिगो फ्लाइट जब उड़ान भरकर दिल्ली के लिए रवाना हुई तो महज 5 मिनट के बाद फ्लाइट पक्षी से अचानक टकरा गई जिसमें फ्लाइट के इंजन में तीन ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए और उस वक्त फ्लाइट तकरीबन 500 मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर चुकी थी। बताया जा रहा है कि इस विमान में करीब 120 लोग सवार थे वहीं इस खबर के बाद विमान में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया ।विमान के पायलट की समझदारी की वजह से विमान को पुनः पटना एयरपोर्ट पर ही लैंड करवा दिया गया और सभी यात्री सुरक्षित निकले। जानकारी अनुसार पटना से दिल्ली की ओर जा रही इंडिगो विमान जब सुबह 11:30 में उड़ान भरी तभी 5 मिनट के बाद यह घटना हो गई हालांकि विमान की लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित निकले परंतु यात्रियों ने दिल्ली जाने के लिए जमकर हंगामा किया जिसके बाद दो अलग-अलग विमानों से इन सभी यात्रियों को दिल्ली भेजा गया। हालांकि पायलट सहित सभी यात्री सुरक्षित निकले और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।।