पंचायत चुनाव हुआ हाई टेक,अब ऐसे होगी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग..जरूर देखें
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
बिहार पंचायत चुनाव अब हाईटेक हो गया मोतिहारी से लेकर बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा होगी जहां मतदान केंद्र पर मतदाताओं की बायोमेट्रिक व आधार कार्ड से सत्यापन होने के बाद ही उन्हें केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा वहीं सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।साथ ही साथ सभी वज्र गृह में इलेक्ट्रॉनिक ताले लगाए जाएंगे और सभी केंद्रों पर एक नोडल पदाधिकारी को नियुक्त भी किया जाएगा। बता दें कि जिला मुख्यालय में भी एक नोडल पदाधिकारी को नियुक्त करने का आदेश दिया गया है। एक और पंचायत चुनाव को डिजिटल बनाने की तैयारी है तो दूसरी ओर मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा के बाद अब गड़बड़ी कम होने की संभावना है। उक्त आशय की पुष्टि जिला पंचायती राज पदाधिकारी सादिक अख्तर ने राज्य निर्वाचन आयोग की चिट्ठी के हवाले से किया है।।