नपं टीम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण,उपमुख्य पार्षद खुद करेंगे स्वच्छता की मॉनिटरिंग…
जमुई से कुमार हर्ष की रिपोर्ट
आगामी छठ महापर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई का निरीक्षण सोमवार को नगर पंचायत के ईओ रविशंकर सिंह, मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उप मुख्य पार्षद संजय यादव ने किया। बता दें कि गणेश मंदिर के समीप उलाई नदी के छठ घाट पर पहुंचकर नगर पंचायत के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने घाटों की वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए घाट की साफ सफाई हेतु सारी सुविधाएं मुहैया कराने की बात भी कही ।वहीं पंडाल के निर्माण सहित अन्य चीजों की स्पष्ट रूप से जानकारी लेते हुए नगर पंचायत के ईओ ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की साफ-सफाई को लेकर नगर पंचायत तत्परता से सारे क्रियाकलापों पर विशेष रूप से ध्यानाकर्षण कर रही है।
वहीं उप मुख्य पार्षद संजय यादव ने कहा कि छठ घाट की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है और इस बार विशेष रूप से छठ घाटों का मॉनिटरिंग मै स्वयं करूंगा ,उन्होंने कहा कि घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार निरीक्षण भी किया जाएगा और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ घाट पर जेसीबी से घाट की सफाई एवं घाट का निर्माण किया जाना है। मौके पर विपिन साव ,राजू यादव ,मुरारी रावत अरविंद यादव सहित कई लोग मौजूद थे।।