दुमका में वैक्सीनेशन केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही,एक ही दिन दिया वैक्सीन का दो डोज,मची अफरा तफरी…
दुमका से राहुल वर्मा की रिपोर्ट
दुमका के रामगढ़ प्रखंड के विकास भवन वैक्सीनेशन केंद्र के एनएम खुशबू कुमारी के द्वारा कोरोना वैक्सीन की टीका एक ही दिन में डबल डोज दिए जाने से
ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।45 वर्षीय महिला तारा मुन्नी देवी जो रामगढ़ प्रखंड के आलूवाडा गांव की रहने वाली है कोरोना वैक्सीन की पहली टीका लेने के लिए महिला वैक्सीनेशन केंद्र पहुंची थी लेकिन वैक्सीनेशन केंद्र के एनएम खुशबू कुमारी के द्वारा एक ही दिन में कोविडसील्ड वेक्सीन का दो डोज दे दिया गया।इधर स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा महिला को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है इस मामले की जानकारी मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर तारा मुन्नी देवी से मिली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली।स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ सिसली प्रभा हेंब्रम ने बताया कि एनएम के द्वारा लापरवाही बरती गई है, जांचोपरांत एनएम के प्रति कार्यवाही की जाएगी।