नवादा के अवैध नर्सिंग होम में छापेमारी,मेडिकल टीम ने किया सील…. ये है मामला
नवादा से विकास कुमार की रिपोर्ट
नवादा जिले के हिसुआ डीह वार्ड 17 में अवैध रूप से संचालित चांदनी क्लीनिक नामक नर्सिंग होम को स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में सिविल सर्जन के आदेशानुसार मेडिकल टीम ने सील कर दिया है। कल इसी क्लीनिक में गर्भपात के दौरान एक 5 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई थी। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बृज बिहारी सिंह ने कहा कि नर्सिंग होम का ताला तोड़कर अंदर जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह प्रतीत होता है कि यहां फर्जी तरीके से गर्भपात और डिलीवरी कराया जाता था। रात्रि में चिकित्सक द्वारा कागजात एवं मेडिकल उपकरण पीछे के दरवाजे से निकाल लिया गया। नर्सिंग होम का बोर्ड भी हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम में दो दरवाजा था। निरीक्षण के बाद दोनों दरवाजे को हिसुआ अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष तथा डॉ. योगेंद्र प्रसाद, डॉ. स्वीटी कुमारी, राजीव कुमार की मौजूदगी में दुकान को सील किया गया और आगे की कार्रवाई किया जाएगा। आपको बता दें कि उक्त क्लीनिक में एक अप्रशिक्षित नर्स फूलन देवी एवं झोलाछाप चिकित्सक डॉ परमानंद शर्मा द्वारा अबॉर्शन के लिए एक 5 माह की गर्भवती महिला को भर्ती किया था, जिसकी मौत हो गयी। जिसको लेकर परिजनों ने हंगामा किया था। मौके पर हिसुआ थाना पुलिस ने भीड़ को शांत कर शव को पोस्टमार्टम करवाया था।