नवादा:मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, कोविड के मद्देनजर इन चीज़ों पर पाबंदी…बड़ी खबर
नवादा से विकास कुमार की रिपोर्ट
मोहर्रम पर्व को लेकर नगर थाना परिसर में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें आगामी पर्व को लेकर सरकारी गाइडलाइन के तहत पर्व को मनाने की प्रशासन ने अपील की है, मौजूद सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाया जाएगा। ताजिया जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को एक और बैठक बुलाई जाएगी जिसमें सरकार द्वारा अगर किसी तरह का गाइडलाइन जारी होता है तो उससे लोगों को अवगत कराया जाएगा। वहीं इस मौके पर नगर थाना सर्किल इंस्पेक्टर नियाज अहमद तथा नगर थाना प्रभारी नरोत्तम रूद्र सहित दोनों संप्रदाय के दर्जनों बुद्धिजीवी मौजूद थे।